बेगूसराय में अपराध की योजना बना रहे 3 अपराधी गिरफ्तार, लोडेड देसी कट्टा बरामद
BEGUSARAI : बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को छापामारी कर अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाशों को एक लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक बदमाश भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष समरेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पकड़ी मटखुनवा के पास चार बदमाश बैठकर अपराध की कोई योजना बना रहे हैं।
सूचना मिलने के बाद एएसआई विनोद कुमार प्रसाद व अन्य पदाधिकारियों ने उक्त स्थल पर छापामारी की। पुलिस बल को देखते ही चारों बदमाश भागने लगे। पुलिस द्वारा खदेड़ कर तीन बदमाश को पकड़ा गया। जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा। वही गिरफ्तार बदमाशों की पहचान खगड़िया जिला के अलौली थाना क्षेत्र के रौन निवासी उजागर महतो के पुत्र विपिन कुमार, भवांनदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी अमीर पासवान का पुत्र गुड्डू कुमार व इसी पंचायत के वार्ड 13 निवासी स्व. कुतुबुद्दीन का पुत्र मो. शमीम के रूप में की गयी।
वही, पुलिस ने तलाशी के दौरान विपिन कुमार के कमर से लाल रंग के गमछी में लपेटा हुआ एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को चकमा देकर फरार होने वाले अपराधी की पहचान कर ली गई है।उसकी गिरफ्तारी हेतु संदीप दुकानों पर छापेमारी जारी है। पुलिस ने तीनों गिरफ्तार व एक फरार अपराधी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 86/23 के तहद मुकदमा दर्ज करा लिया और गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया।