क्राइमदेशपटनाबिहार

शेखपुरा में 144 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर धराए, कार व मोबाइल जब्त

शेखपुरा :- बिहार में शराबबंदी कानून लागू करने के लिए लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा समीक्षा बैठक की जाती है और तमाम तरह के निर्देश दिए जाते हैं उसी कड़ी में शेखपुरा के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा-शिकंद्रा मुख्य सड़क मार्ग के समीप चेवारा रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक इंडिका कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब सहित दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया।

एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बीती रात नगर थाना पुलिस गश्ती के दौरान एक कार पर सवार दो युवकों को संदिग्धवस्था में रेलवे गुमटी के पास रुके हुए थे। पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने गाड़ी में तेल खत्म हो जाने की बात कहीं। उसपर पुलिस को आशंका हुई। इसी क्रम में एक युवक राजीव कुमार गाड़ी से उतर कर भागने लगा। जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। पकड़ने के बाद जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो डिक्की से विभिन्न ब्रांडों के 144 बोतल विदेशी शराब बरामद किए गए। कार को और शराब को जब्त करते हुए दोनों व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है।

वही, गिरफ्तार तस्करों की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र के मनकौल गांव निवासी विजय महतो का पुत्र संदीप कुमार और कार चला रहा दूसरा युवक राजीव कुमार उसी गांव के बाबू राम महतो का पुत्र बताया गया है। वही पुलिस ने बरामद शराब की खेप, कार और लगभग पंद्रह हजार रुपए सहित दो मोबाइल को भी जब्त किया है। गिरफ्तार दोनों तस्करों के विरुद्ध स्थानीय नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *