बेगूसराय में पिकअप चालक की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

BEGUSARAI : बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने नेशनल हाइवे पर एक पिकअप चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बुधवार की देर रात फुलवड़िया थाना क्षेत्र के मालती और बगराहा डीह के बीच एन एच 28 की है। मृतक पिक उप वाहन पर भागलपुर से आम लेकर वैशाली जा रहा था। तभी बीच रास्ते में बेगूसराय में उसकी हत्या कर दी है। हालांकि मृतक के पास से 10 हजार रुपये नकदी और उसका मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है, जिससे लूटपाट की दौरान हत्या की बात से पुलिस और परिजन इनकार कर रहे हैं।
वही, मृतक ड्राइवर की पहचान वैशाली जिले के विद्युपर थाना क्षेत्र के सिलात गांव के रहने वाले स्वर्गीय राजकुमार सिंह का पुत्र अमरजीत कुमार सिंह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक पिकअप भान ड्राइवर है और बीती रात मालदा से आम लेकर बिधूपुर जा रहा था। तभी अपराधियों ने मालती स्थित एनएच-28 के पास लूटपाट करने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दिया। हत्या के बाद एनएच-28 पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
इस घटना की जानकारी फुलवरिया थाना पुलिस को लगी,वही मौके पर फुलवरिया थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। बताते चलें कि बुधवार को भी अपराधियों ने मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा के पास एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, बेगूसराय में लगातार हत्याओं का दौर जारी है। इसको लेकर लोगों में काफी डर का माहौल बना हुआ है।