खगड़िया में अगलगी में 4 घर जलकर राख, ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया गया काबू

खगड़िया :- बिहार में बढ़ती गर्मी और पछुआ हवा के कारण आगलगी की घटनाएं बढ़ गई हैं। हर दिन किसी न किसी जिले से अगलगी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला खगड़िया से सामने आया है, जहां जिले के परबत्ता प्रखंड के तेलियाबथान गांव में गुरुवार को अचानक आग लगने से एक साथ चार घर आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गया। अचानक आग लगने से गांव में अफरातफरी मच गई। वही आग लगने की सूचना मिलते ही पसराहा थाना से दमकल गाड़ी पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। मगर
वही, जानकारी के मुताबिक आग लगने से आनंदी मंडल, रामोतार मंडल, वियाश मंडल, ललिया देवी का घर जला है। घर में आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। इस आगजनी में एक बकरी की झुलसकर मौत हो गई और घर के पास खूंटे में बंधे एक गाय भी गंभीररूप से झुलस गई। बताया जाता है कि आगजनी में काफी क्षति हुआ है, जिसका आकलन किया जा रहा है। पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही दमकल की टीम को तुरंत भेजा गया। मामले में आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।