देशपटनाबिहार

बिहार में बिछेगा अब रिंग रोड का जाल

बिहार में बिछेगा अब रिंग रोड का जाल

पटना।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि पटना में 137 किलोमीटर लंबा रिंग रोड का निर्माण कार्य पहले से ही जारी है।शहरीकरण और यातायात सुगमता के लिए मील का पत्थर साबित होगा निर्माण कार्य। पटना की तर्ज पर बिहार के 5 शहरों में भी बनेगा रिंग रोड। केंद्रीय सड़क एवं राज्य मार्ग परिवहन मंत्रालय ने बिहार के पथ निर्माण विभाग को पटना,भागलपुर,मुजफ्फरपुर, गया सहित पांच शहरों में रिंग रोड बनाने की मंजूरी दे दी है। इससे इन पांच शहरों के आस पास ट्रैफिक कम हो जाएगा, जिससे लोगों को रोजाना होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी।श्री अरविन्द ने कहा है कि एनडीए सरकार अनेकों इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं से बिहार के प्रगति को  रफ्तार दे रही हैं। बक्सर से बनारस तक एक और वैकल्पिक हाई-स्पीड मार्ग का निर्माण होगा।व्‍यापार-वाणिज्‍य को बढ़ावा देने के लिए उत्तर बिहार के 10 जिलों को जोड़ने वाला बनेगा एक्सप्रेस-वे और लॉजिस्टिक हब के लिए रेलमार्ग, जलमार्ग और सड़क मार्ग को जोड़कर एक साथ बनेगा साझा जंक्शन।इन परियोजनाओं के पूरा होने से बिहार में यातायात की जाम से निजात मिलेगी, वहीं व्यापार और वाणिज्य का नए-नए अवसर उपलब्ध होंगी। और परिवहन व्यवस्था में सुधार आएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *