देश भर मे आज पूरे धूम धाम से ईद मनाई जा रही है। ईद के साथ ही अल्लाह की बरकत का महीना खत्म हो गया है। आज पूरे भारत मे ईद बड़े धूम धाम से मनाई जा रही है। पूरे भारत मे मस्जिदों ईदगाहों पर सुबह ईद की नमाज अदा की गई। ईद उल फित्र जिसे मीठी ईद कहते है के मौके पर लोगो द्वारा सेवइयां एवम खीर बनाए जाते है और गले लगकर मुबारकबाद दी जाती है। खासकर बच्चे ईद के मौके पर नए कपड़े पहनकर बड़ो से ईदी लेते है और ईद के मौके पर कई जगहों पर मेले लगते है वहां घूमने जाते है।
देश के कई इलाको से बच्चो के मुबारक संदेश आ रहे है।
अहरम अनवर और सेज़ा फातिमा कोलकाता से ईद के मौके पर मुबारकबाद दे रहे है, देखे वीडियो-
तैयब हुसैन