मुंगेर निवासी सरकारी कर्मचारी निकला आईएसआई एजेंट, गिरफ्तार।
पहले हनी ट्रेप में फंसा फिर पैसे के लालच में खुफिया जानकारी आईएसआई एजेंट को देने लगा।।
मुजफ्फरपुर, एसएसपी जयंत कांत ने प्रेस को बताया कि पुलिस ने देश की खुफिया जानकारी को ISI को भेजने वाले एक क्लर्क जो मुजफ्फरपुर के कटरा रजिस्ट्री ऑफिस में कार्यरत है को पाकिस्तान के ISI महिला एजेंट को भारत के सरकारी कार्यालयों के दस्तावेजों की गोपनीय जानकारी देने के आरोप मेंगिरफ्तार किया है।गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस ने आरोपी के व्हाटसएप और ईमेल को सर्विलेंस पर लिया तो इस बात की पुष्टी हुईं। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।एसएसपी ने आगे बताया कि अन्य जांच एजेंसी को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। यह क्लर्क पहले रक्षा मंत्रालय के भारी वाहन निर्माण कारखाना अवाडी चेन्नई में लिपिक के पद पर कार्यरत था। यहां तोप और टैंक समेत अन्य रक्षा उपकरण बनते है। उस समय फेसबुक के जरिए वह हनी ट्रैप में फसा फिर पैसे के लालच में उससे कई सारी खुफिया जानकारी व्हाट्सेप और ईमेल के जरिए आईएसआई महिला एजेंट को दी,जबकी सरकारी कर्मचारी को यह पता था कि यह महिला एजेंट आईएसआई की एजेंट है। अभी अन्य जांच एजेंसी उससे मिले मोबाईल और अन्य संचार उपकरणों को जांच करेगी। यह कर्मचारी मुंगेर के ईस्ट जमालपुर थाना के नया गांव विषहरी का रहने वाला है।
कुणाल भगत