मोतिहारी पुलिस ने अंतरजिला बैंक डकैती गिरोह का किया सफल उद्भेदन, 04 की गिरफ्तारी एवं लूट की समस्त राशि बरामद

मोतिहारी :- पुलिस अधीक्षक डॉ• कुमार आशीष, भा•पु•से• के सशक्त नेतृत्व में मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा बैंक डकैती के 02 अपराधियों के अलावा बेतिया जिला पुलिस के साथ मिलकर इसी बैंक डकैती के 02 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 25.08.2022 को पंजाब नेशनल बैंक, नौवाडीह, पहाड़पुर में अपराधी ₹13,20,770/- लूटकर भाग रहे थे। बैंककर्मी रतन लाल एवं मुकेश कुमार की बहादुरी से 01 अपराधी को पकड़ लिया गया। एसडीपीओ अरेराज रंजन कुमार के नेतृत्व में तत्क्षण पहुँची पुलिस द्वारा गन्ने के खेत से दूसरे साथी अपराधी को गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात, भागे हुए 02 और अपराधियों को बेतिया जिला पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर मोतिहारी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अपराधियों से लूटी गई कुल राशि ₹13,20,770/- के अलावा पिस्टल, मैगजीन, कारतूस, इत्यादि भी बरामद किया गया है।_(विस्तृत संलग्न प्रेस हैंडआउट के अनुसार)_