Breaking Newsदेशपटनापूर्वी चम्पारणबिहार

मोतिहारी पुलिस ने 2023 के लिए टॉप-10 अपराधियों की सूची की तैयार

मोतिहारी :- मोतिहारी पुलिस ने वर्ष 2022 में बनी Top 10 अपराधियों की सूची में से सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद वर्ष 2023 की नई Top 10 अपराधियों की सूची मोतिहारी पुलिस ने कर ली है तैयार:-

ये सभी अपराधी हत्या, लूट, डकैती एवं रंगदारी आदि की घटनाओं को अंजाम देते रहते थे। इनकी गिरफ्तारी से वर्ष 2022 में विगत वर्ष की तुलना में हत्या, लूट, डकैती एवं रंगदारी आदि की घटनाओं में 30 % की कमी आयी है। इससे विधि-व्यवस्था मजबूत हुई है और आम जनमानस में शांति का माहौल कायम हुआ है एवं पुलिस के प्रति आम जनता में विश्वास जगा है।

हिस्ट्रीशीटर 01 विवेक सिंह, पे० गोरख सिंह, सा० मकड़ी महुआवा थाना पिपराकोठी, जिला-पूर्वी चम्पारण,* इनके विरुद्ध हत्या-02, डकैती-01, लुट- 02, शास्त्र अधिनियम-01, चोरी-02 के दो मामलो मे पिछले दो वर्ष से फरार चल रहे थे ।

हिस्ट्रीशीटर 02- अमन सिंह, पे०-विजय कुमार सिंह, सा०- बैरिया, थाना- कुण्डवाचैनपुर, जिला पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी
इनके विरुद्ध हत्या-05, डकैती-02, शास्त्र अधिनियम-03, रंगदारी-01, मादक पदार्थ की तस्करी-01 के मामलो मे पिछले दो वर्ष से फरार चल रहे थे ।
अमन सिंह, पे-विजय कुमार सिंह, सा०–बैरिया, थाना-कुण्डवाचैनपुर, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।

हिस्ट्रीशीटर 03- दिलीप यादव, पे० राजेन्द्र यादव, सा० घुमनगर, थाना-लखौरा, जिला-पूर्वी
चम्पारण, मोतिहारी* का अपराधिक इतिहास निम्न है
इनके बिरुद्ध हत्या-02, डकैती-02, लुट- 04, शास्त्र अधिनियम-02, अपहरण-02 के मामलो मे पिछले दो वर्ष से फरार चल रहे थे ।

हिस्ट्रीशीटर 04- अजीत आनंद उर्फ बिट्टू पे० मदन साह, सा०-हमनपुर बैरिया, थाना-कुण्डवाचैनपुर, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी
इनके विरुद्ध हत्या-02, डकैती-02, लुट- 04, शास्त्र अधिनियम-04, मादक पदार्थ-01 के मामलो मे पिछले डेढ़ वर्ष से फरार चल रहे थे ।

हिस्ट्रीशीटर 05- केशव कुमार सिंह, पिता स्व० कन्हैया सिंह, सा०-सिंगरहिया,
थाना- कुण्डवाचैनपुर, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी*
इनके विरुद्ध हत्या-02, डकैती-01, लुट- 02, रङ्दरि-01, शास्त्र अधिनियम-03, मादक पदार्थ-01 के मामलो मे पिछले दो वर्ष से फरार चल रहे थे ।

हिस्ट्रीशीटर 06- रिपु पाण्डेय, पे० – सुभाष पाण्डेय, सा०-डुमरा, थाना कोटवा, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी* का इनके विरुद्ध हत्या-02, लुट- 01, हत्या का प्रयास-01 शास्त्र अधिनियम-01 के मामलो मे पिछले छ: महीना से फरार चल रहे थे ।

हिस्ट्रीशीटर 07- रक्षित श्रीवास्तव, पे०-सुबोध कुमार, सा०- भाग्यनगर, थाना- कल्याणपुर, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी* इनके विरुद्ध लुट- 01, रंगदारी-01, शास्त्र अधिनियम-02 के मामलो मे पिछले दो वर्ष से फरार चल रहे थे ।

हिस्ट्रीशीटर 08- बालेश्वर सहनी, पिता- राजा सहनी, सा० अकौना थाना चिरैया, जिला-पूर्वी
चम्पारण, मोतिहारी इनके विरुद्ध हत्या-02, लुट- 01, चोरी-01, शास्त्र अधिनियम-02, मादक पदार्थ-02 के मामलो मे पिछले दो वर्ष से फरार चल रहे थे ।

हिस्ट्रीशीटर 09- छोटू सिंह उर्फ छोटे चौहान, पे०-रविन्द्र सिंह, सा०-तजियापुर, थाना-पिपरा, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी
इनके विरुद्ध हत्या-01, लुट- 02, रंगदारी-01, शास्त्र अधिनियम-02, के मामलो मे पिछले दो वर्ष से फरार चल रहे थे ।

हिस्ट्रीशीटर 10 सचिन सिंह, पे०-धुप सिंह, सा०-टिकुलिया भटहाँ, थाना-सुगौली, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी*
इनके विरुद्ध हत्या-02, शास्त्र अधिनियम-02, के मामलो मे पिछले दो वर्ष से फरार चल रहे थे ।
कुल गिरफ़्तारी :- 17283
जिसमे हत्या -446, डकैती- 23, लुट -131, रंगदारी- 51, बलात्कर-75, मधनिषेध- 5400
वर्ष 2022 मे न्यायलय मे कुल 3628 अभियुक्तों को सजा कराई गई।
**वर्ष 2022 मे कुल बरामदगी:-*
अग्नेयास्त्र-143
कारतूस – 332 (मैगजीन -07)
विदेशी शराब – 64931.045 लीटर
देशी शराब – 73299.205 लीटर
स्प्रीट- 7050 लीटर
गांजा – 1334.877 कि०ग्रा०
चरस – 67.864 कि०ग्रा० स्मैक – 1.575 कि०ग्रा०
हेरोईन – 7.5 कि०ग्रा०
नशीला पदार्थ- 1.9 कि0ग्रा0
वाहन – 1342
मोबाईल – 246
सोना – 252.678 कि०ग्रा० (सोने जैसा आभूषण – 252.25 कि०ग्रा० )
चांदी – 541 कि०ग्रा०
भारतीय रूपया – 3983775/- रूपया नेपाली रूपया – 1218000 /- रूपया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *