
मुंगेर :- मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड के कहुआ गांव में बिजली विभाग के कनीय अभियंता आर्यन राज के द्वारा राजस्व वसूली अभियान चलाया गया। जिसमें दर्जनों उपभोक्ताओं से करीब ₹50000 से अधिक की वसूली की गई आर्यन राज ने बताया कि बिजली बिल जमा नहीं करने पर बिजली का लाइन काट दिया जाएगा। इसलिए ससमय बिजली का भुगतान करें। बिजली विभाग के कनीय अभियंता राज ने बताया कि करीब एक दर्जन उपभोक्ताओं से वसूली की गई।
वहीं 8 कंजूमर का लाइन काटा गया जिस कंजूमर का लाइन काटा गया अगर वह पेमेंट करता है तो विद्युत संबंध फार्म भरते हुए 118 का आरसी रसीद कटाना होगा उसके बाद चालू कर दिया जाएगा करते हुए। अगर आरसी रसीद नहीं कटाया जाता है तो चोरी कर बिजली का उपयोग करते पाया जाएगा तो उस पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी राजस्व वसूली अभियान के समय जय आर्यन राज के अलावे जूनियर लाइनमैन प्रियंका कुमारी मानव बल्ब बाल्मीकि कुमार मंडल सौरभ कुमार मीटर लीडर राजीव कुमार आदि शामिल थे।