Breaking Newsदेशपटनाबिहारव्यापार
भागलपुर हादसे पर मोदी ने की नीतीश से बात, हरसंभव मदद का वादा।
भागलपुर, पठाका बनाने के दौरान बिस्फोट हो जाने से 9 लोगो की मृत्यु हो जाने की घटना से प्रधानमंत्री मोदी भी दुखी है। उनहोने कुछ देर पहले ही इस संबंध मे नीतीश कुमार से बात की और हरसंभव मदद का भरोशा दिलाया। इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर दिया। उन्होबे ट्वीट कर कहा कि बिहार के भागलपुर मे धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है।मै घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करता हूँ।
हमारे संवाददाता ने बताया कि मौके पर बचाव और राहत का कार्य चालू है।
कुणाल कुमार