देशपटनाबिहारराजनीति

गरीब ओबीसी और सवर्ण विद्यार्थियों को भी अवसर दे रही है मोदी सरकार : सतेन्द्र राय

गरीब ओबीसी और सवर्ण विद्यार्थियों को भी अवसर दे रही है मोदी सरकार : सतेन्द्र राय

पटना :- सुप्रीम कोर्ट द्वारा नीट पीजी काउंसलिंग को मंजूरी देने और OBC और EWS आरक्षण लागू करने पर भाजपा पंचायती प्रकोष्ठ के प्रवक्ता सत्येंद्र राय ने कहा कि नीट,पीजी और यूजी में ओबीसी को 27% आरक्षण और गरीब श्रवण को 10% आरक्षण देकर उच्च शिक्षा में अवसर प्रदान किया है। वहीं आठ लाख सलाना आय वाले ओबीसी एवं गरीब सवर्ण विद्यार्थियों को नीट,पीजी एवं यूजी में 27% एवं 10% आरक्षण का लाभ मिलेगा।इसकी स्वीकृति देश की सुप्रीम कोर्ट ने भी दे दी है।‌ उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अपना मजबूत पक्ष केंद्र ने रखकर जता दिया है कि गरीब विद्यार्थियों चाहे वह ओबीसी हो या सवर्णों को उसके हितों का ध्यान मोदी सरकार बखूबी से रख रही है अब इन विद्यार्थियों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में आरक्षण का लाभ मिलेगा। बता दें कि नीट 2021:सीट आरक्षण के फैसले से लगभग 1,500 ओबीसी और 550 ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को फायदा होगा। पहले एआईक्यू के तहत ओबीसी (27%) और ईडब्ल्यूएस (10%) को मिलने वाला नीट-यूजी आरक्षण केंद्रीय विश्वविद्यालयों/संस्थानों तक ही सीमित था। अब राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में भी एआईक्यू की 15% सीटों के तहत इसका विस्तार किया जा रहा है, यानि अब राज्यों में भी AIQ कोटे के तहत ओबीसी के लिए 27% और ईडब्ल्यूएस के लिए 10% सीटें आरक्षित रहेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *