मुंगेर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का दिया संदेश।
ग्राम रक्षा दल को मानदेय देने की लगाई गुहार।
लालमोहन महाराज, मुंगेर की रिर्पोट।
मुंगेर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर मुंगेर ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र की जिलाध्यक्ष सपना भारती व जिला संरक्षक रंजीत वर्मा उर्फ रविराज के नेतृत्व में सदस्यों व पुलिस मित्रों ने स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत सड़कों पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर मुंगेर ग्राम रक्षा दल के सदस्य सह पुलिस मित्र मुंगेर स्थित किला परिसर के सड़कों पर झाड़ू लगाते हुए जिला पदाधिकारी के कार्यालय तक पहुंचे। ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र मुंगेर की जिलाध्यक्ष सपना भारती ने पत्रकारों को बताया कि कई वर्षों से समाज और देश हित की भावना से ओत प्रोत ग्राम रक्षा दल के सदस्य सह पुलिस मित्रों ने निरंतर कार्य किया है। जिले के सभी थानाध्यक्षों , पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों को मदद करने का कार्य किया है। समाज में अमन चैन व भाईचारा कायम रखने का एक अद्भुत प्रयास किया है। इसके बावजूद अभी तक ग्राम रक्षा दल के सदस्यों सह पुलिस मित्रों को एक निश्चित मानदेय नहीं मिलना चिंता की बात है। इस अवसर पर रोशन कुमार ,जमालपुर के प्रखंड अध्यक्ष शंकर राम, लूसी कुमारी, संगीता कुमारी, मुकेश कुमार, विपिन कुमार ,आनंद सहित अन्य थे । जिलाध्यक्ष सपना भारती ने मुंगेर के नव पदस्थापित डी एम अवनीश कुमार सिंह से उचित कारवाई की गुहार लगाई है।