पुलिसकर्मियों के बीच मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित
आज सुनील छाबड़ा जैन एवं कन्हैया अग्रवाल जी के सौजन्य से कोतवाली पुलिस थाना एवं गांधी मैदान थाना के पुलिसकर्मियों के बीच सेनेटाइजर एवं मास्क का वितरण सुगादेवी ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित राज अकेला द्वारा किया गया।
मौके पर अमित राज ने कहा कि अभी कॅरोना तेजी से फैल रहा है अतः इससे बचने के लिए मास्क एवं सेनेटाइजर बहुत ही आवश्यक है। अमित ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी आम जनता से हर वक्त मिलते रहते हैं और लोगों की सुरक्षा में हमेशा तत्पर रहते हैं अतः कॅरोना का खतरा उनके लिए अधिक होता है।
“यह कार्यक्रम जैन संघ के महासचिव मुकेश जैन एवं बिहार अग्रवाल महिला सम्मेलन की अध्यक्ष डॉ गीता जैन के सहयोग एवं मार्गदर्शन से किया गया।”
वितरण करने में सहयोगी उत्तम सिंह, दीपक कुमार ,राकेश पांडे, प्रमोद कुमार केशव देव , विकास कुमार , सोनू यादव एवं शत्रुघन कुमार जी साथ दिएl
एम पी जैन