सुल्तानगंज पुलिस द्वारा बरामद मस्कट को देख ले, डकैती कांड का 48 घंटे के अन्दर सफल उद्भेदन।
सुलतानगंज थाना कांड सं0-490/24 में 04 व्यक्ति गिरफ्तार,सी०पी०यू०, मोबाईल एवं अन्य सामान भी बरामद।

राजीव मिश्रा,भागलपुर,
भागलपुर,सोमवार को एसएसपी आनंद कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि भागलपुर पुलिस ने 48 घंटे के अन्दर सुलतानगंज थाना अंतर्गत डकैती कांड का सफल उभेदन किया। साथ ही 04 व्यक्ति को गिरफ्तार कर सी०पी०यू०, मस्कट, मोबाईल एवं अन्य सामान बरामद किया। बीते 17 अक्टूबर की रात्रि में सुलतानगंज थाना अंतर्गत शाहाबाद के रहने वाले रंजीत कुमार के घर से नकाबपोश अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर जेवरात, नगद, मोबाईल, सी०पी०यू० एवं अन्य सामान लूट ली गई।इस संबंध में रंजीत कुमार के फर्द बयान के आधार पर सुलतानगंज थाना कांड सं0-490/24 पंजीकृत किया गया।कांड की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा तकनिकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी कर घटना में संलिप्त कुल-04 व्यक्तियों को मस्केट के साथ मिरहट्टी से गिरफ्तार किया गया तथा लूटी गई सी०पी०यू०, मोबाईल, घड़ी एवं चप्पल बरामद किया गया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।पुलिस छापेमारी बरामदगी में सी०पी०यू० 01, मोबाईल (पोको) :- 01, घड़ी (टाईटन) :- 01,चप्पल एक जोड़ा नया :- 01, मस्केट :- 01, लोहे का फाइटर पंच एवं काला रंग का गमछा जिससे घटना के समय चेहरा ढका गया को जप्त किया गिरफ्तारी व्यक्तियों में नीतीश कुमार,पिता शर्मानंद यादव,राहुल कुमार,पिता इन्द्रदेव यादव,प्रितम कुमार, पिता प्रकाश बिंद, राजहंस कुमार, पिता पप्पु यादव सभी मिरहट्टी, थाना-सुलतानगंज, भागलपुर का रहने वाले हैं। पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में छापेमारी दल में.पु०उपा० सह थानाध्यक्ष, प्रियरंजन,(अनुसंधानकर्ता), सुलतानगंज थाना,पु०अ०नि० बब्लू कुमार पंडित, नीरज प्रकाश, चन्द्रभूषण प्रसाद सुलतानगंज थाना। परि०पु०अ०नि० प्रणव प्रकाश ठाकुर एवं अक्षय कुमार सुलतानगंज थाना,पु०नि० रंजीत कुमार एवं धनंजय कुमार डी०आई०यू० । 05. पु०अ०नि० सुशील राज, एजाज रिजवी, अभय कुमार डी०आई०यू० , सि० अभिमन्यु कुमार, बच्चन राम, रजनीश कुमार, प्रकाश कुमार डी०आई०यू० शामिल थे।