पटना- लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए, मकर संक्रांति के अवसर पर पार्टी के राज्य मुख्यालय में दही-चूड़ा,तिलकुट भोज का आयोजन किया।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. सत्यानंद शर्मा, युवा लोजपा-(रामविलास) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, पूर्व उपाध्यक्ष नन्द किशोर यादव, पूर्व महासचिव विभीषण शर्मा, प्रदेश सचिव सह कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश भारती,शिक्षाविद प्रो.बेनी माधव सिंह,अमन शांडिल्य, संदीप मालाकार, इमरान अली,रामभगत साव,बंगाली शर्मा, कृष्णनंदन शर्मा, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता भोज में शामिल हुए और दही-चूड़ा, तिलकुट,आलू दम का लुफ्त उठाया।
उपस्थित सभी नेताओं को पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. सत्यानंद शर्मा ने कहा कि मकर-संक्रांति का त्योहार भाईचारा और सुखद जीवन जीने का संदेश है।इसे हम लोगों को अपने चरित्र में उतारने की जरूरत है।पार्टी का हर एक कार्यकर्ता संगठन को गतिशील और जुझारु बनाने का प्रयास करेगें। हमारे पास चिराग पासवान जैसा चर्चित लोकप्रिय नेता है। नेता के नेतृत्व और पार्टी की नीतियों के आधार पर हम नई राजनीति पैदा करेगें।