बढ़ते अपराध के विरोध में ज्वेलरी दूकानदारों ने किया शटर डाउन
![](https://biharjanmat.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220122-WA0002.jpg)
बढ़ते अपराध के विरोध में ज्वेलरी दूकानदारों ने किया शटर डाउन
खगौल।
राजधानी पटना मे हुए ज्वेलर्स दुकान में लूट कांड के विरोध मे शनिवार को खगौल मे ज्वेलरी के सारे दूकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर सरकार और प्रशासन के विरोध में जम के नारे लगाते हुए उग्र आंदोलन चलाने की बात कही। दुकानदारों का कहना था कि राज्य के अलग-अलग जगहों में खास कर ज्वेलरी की दुकान,अपराधियों के निशाने पर है। ज्वेलरी दूकानदारों और इससे जुड़े संगठनों का कहना है कि सरकार और प्रशासन राज्य में सिर्फ शराबबंदी को लेकर चिंतित और सक्रिय दिख रही है,बाकी बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने में विफल है। खगौल सर्राफा संघ के अध्यक्ष आनंद सोनी,उपाध्यक्ष रूपेश कुमार,सचिव अनुज कुमार उर्फ पिंटू के अलावा स्थानीय वार्ड पार्षद भरत पोद्दार ने राज्य में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से मांग किया है कि ज्वेलरी दूकानदारों के साथ-साथ अन्य सभी व्यापारियों को सुरक्षा सुनिश्चित करने,इच्छुक दूकानदारों को आर्म्स लाइसेन्स के नियमों को सरल कर जल्द-से जल्द लाइसेन्स दे। प्रशासन द्वारा लगातार पेट्रोलिंग करते रहने,लूट,हत्या,डकैती में शामिल अपराधियों कि गिरफ्तारी के साथ-साथ लूट की संपत्ति को बरामद करने,जिस थाना क्षेत्र में इस तरह कि घटना हो,वहाँ के थानाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी तय करने आदि कि मांग किया गया। संघ के नेताओं ने कहा कि अगर इस तरह की घटना पर अंकुश नहीं लगती है और सुरक्षा कि गारंटी नहीं सुनिश्चित होगी तो फिर ,हम सभी व्यवसाय वर्ग सभी दुकानों को पूर्ण रूप से बंद कर,जन आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।इस विरोध प्रदर्शन में संघ के हरीश कुमार राहुल गुप्ता,उमाशंकर गुप्ता,मदन वर्मा,शिव कुमार,संजय गुप्ता आदि शामिल थे।