क्रिकेट
Trending
IPL 2022: Groups और Matches, जानिए पूरी डिटेल्स, Confusion दूर करें..- Video
IPL 2022: Groups और Matches, जानिए पूरी डिटेल्स,
IPL 2022 इस बार Groups में टीमों को विभाजित किया गया है., 70 मैच इस बार होने वाले हैं. सभी मैचों का आयोजन महाराष्ट्र में होना है. जिसमें मुंबई में 55 मैच और पुणे में 15 मैच होंगे. पांच-पांच की टीमों में बांटे गए हैं ग्रुप. पांच-पांच की टीमों में बांटे गए ग्रुप. ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टायटंस होगी. टीमों ने कितने आईपीएल खिताब जीते हैं और वह कितने फाइनल मैच खेल चुकी है इसी तर्ज पर बीसीसीआई ने ग्रुप का बांटवारा किया है.deo