देशपटनाबिहार

सः प्रकाष सिंह बादल की याद में तख्त पटना साहिब पर अखण्ड पाठ रखा गया


पटना : तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी के द्वारा तख्त साहिब में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सः प्रकाष सिंह बादल की याद में श्री अखण्ड पाठ रखवाये गये हैं जिसकी समाप्ति 4 मई को होगी। तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने जानकारी देते हुए बताया कि तख्त साहिब कमेटी के सभी सदस्यांे एवं संगत के द्वारा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री की याद में श्री अखण्ड पाठ रखवाया गया है।

इस मौके पर कमेटी के सचिव हरबंस सिंह, कथा वाचक सतनाम सिंह, डा संतोख सिंह आगरा, बलबीर सिंह, दलजीत सिंह, त्रिलोक सिंह निषाद मौजूद रहे। सः जगजोत सिंह सोही ने कहा कि सः प्रकाष सिंह ने अपना सारा जीवन पंथ के लिए न्यौछावर किया और उनकी सेवाओं के लिए उन्हें सदा याद रखा जाएगा आज वह भले ही हमारे बीच मे ंना हों पर उनकी याद हमेषा रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *