बक्सर में बबाल,किसानों ने किया उग्र प्रदर्शन।
पुलिस कर्मी को भी पीटा,वाहनों में आग लगाया।

बक्सर में बबाल,किसानों ने किया उग्र प्रदर्शन।चौसा में थर्मल पावर प्रोजेक्ट के पाइप लाइन और रेलवे लाइन के जमीन अधिग्रहण मुआवजा के लिए विरोध कर रहे किसान बेहद उग्र हो गए। किसानों ने कथित रूप से कल रात घरों में घुसकर पुलिस के द्वारा किसानों की पिटाई के विरोध में यह प्रदर्शन किया।
नाराज किसानों ने प्लांट के अंदर घुसकर तोड़-फोड़ और आगजनी की एवम पुलिस वाहनों पर भी हमला किया।बक्सर जिले के चौसा में थर्मल पावर प्रोजेक्ट से जुड़ी पाइप लाइन और रेलवे लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर किसान प्लांट के बाहर ताला लगाकर काफी दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उनके अनुसार मंगलवार की रात घरों में घुसकर पुलिस ने कुछ किसानों की पिटाई कर दी जिसके विरोध में किसान सड़कों पर उतर आए और उपद्रव करने लगे।किसान आज सुबह जत्था बनाकर गांवों से निकले।करीब 500 किसानों ने अखौरीपुर गोला के पास ही पुलिस वालों को भी पीट दिया।इसके बाद भीड़ सीधे पावर प्लांट पर पहुंची और अंदर दाखिल होकर तोड़फोड़ की और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।लगभग 11 बजे तक उपद्रव हुआ फिर जाकर कुछेक घंटे के बाद पुलिस बल का पहुंचना शुरू हुआ। डीएम अमन समीर,एसपी मनीष कुमार सहित बक्सर जिले के सभी बड़े पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।डीआईजी नवीन चंद्र झा भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद जिले के सभी थानों से पुलिस को यहां बुलाकर तैनात कर दिया गया।
कुणाल भगत