बिहार मे हर हर करते गंगा जल पहुचेगा आपके घर, ट्रायल सफल, देखे वीडियो-
कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री ने अपनी सभाओं मे पूरे बिहार मे गंगाजल नल द्वारा मिलने की अपनी प्रोजेक्ट के बारे मे चर्चा की थी ।उन्होंने बताया था कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इसी ड्रीम प्रोजेक्ट गंगाजल उद्वह योजना के तहत गया, बोधगया, नालंदा एवम नवादा को गंगाजल की आपूर्ति की जाएगी।
इसी क्रम मे आज गंगा की धारा नालंदा होते हुए नवादा तक पहुंच गयी। मोकामा के हथीदह से पाइपलाइन के सहारे 90 किलोमीटर तक नवादा के मोतनाजे जलाशय में गंगाजल पहुंचा। इसी साल तीन जिलों के लोगो को गंगा का शुद्ध जल मिलेगा। आज इसी योजना का ट्रायल किया गया जो पूर्णतया सफल रहा। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट उद्वह योजना के तहत नवादा के मोतनाजे व गिरियक के घोड़ाकटोरा जलाशय में गंगा की धारा पहुच गयी।
गंगाजल को शुद्ध कर पेयजल के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। इस योजना को तीन चरणों में पूरा किया जा रहा है। पहले चरण के तहत इस योजना पर लगभग 4200 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। इस योजना के तहत करीब 151 किमी पाइपलाइन के जरिए पटना जिले के हाथीदह से गंगा का पानी मोतनाजे जलाशय
पहुंचा। ट्रायल सफल होने के बाद अधिकारियों, कर्मियों व स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।सूत्रों के अनुसार जुलाई महीने में परियोजना को चालू कर दिया जाएगा। ट्रायल के समय जिलाधिकारी उदिता सिंह भी मोतनाजे पहुंची । उन्होंने परियोजना के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों व कर्मियों से ट्रायल के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। जिला अधिकारी ने क्लोरिन हाउस, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों से योजनाओं के संबंध में जानकारी लिया। परियोजना के अधिकारी ने बताया कि फिल्टर हाउस, यूटीलिटी बिल्डिग, कैरली फ्लोकूलेटर, केमिकल हाउस, फ्लोरिन हाउस, स्लैग बेल, वाश वाटर टैंक आदि का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। गंगा जल उद्वह परियोजना का ट्रायल भी सफल रहा। उन्होंने कहा कि सरकार के सभी बिभाग से ससमय मदद मिली और अपेक्षित सहयोग से यह ट्रायल पूरा हो गया। इस योजना से नवादा सहित कई जिले को जल की आपूर्ति की जाएगी। मौके पर सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, डीसीएलआर मो. मुस्तकीम, नारदीगंज सीओ अमिता सिन्हा, सिचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता समेत परियोजना के सहायक अभियंता अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित थे। वीडियो देखें।
कुणाल भगत