Breaking Newsदेशपटनाबिहार
बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को रौंदा, मौके पर गई जान

बेगूसराय :- बेगूसराय में तेज रफ्तार टैंक लोरी ने एक साइकिल सवार मजदूर को कुचल दिया। इससे साइकिल सवार मजदूर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर चौक स्थित हाईवे संख्या 31 की है।
मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजौरा जुनेदपुर गांव के रहने वाले सुचेंद्र महतो के रूप में की गई है। सहकर्मी मजदूर रजौरा निवासी लालो कुमार ने बताया कि सोमवार को सुबह गांव से चलकर वह मजदूरी काम करने के लिए दोनों अलग-अलग साइकिल पर सवार होकर बिशनपुर जा रहे थे।
तभी तेज रफ्तार टैंक लोरी ने उस मजदूर को कुचल दिया। इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही यातायात थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद मौके पर पहुंच कर टैंक लोरी को जब्त कर लिया है और ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए थाने भेज दिया।