Breaking NewsEducationबिहारमुंगेरसमाज
पहचान लाइव फाउंडेशन मुंगेर एनजीओ असहाय बच्चों को करा रहे इफ्तार का भोजन।
पहचान लाइव फाउंडेशन मुंगेर की संस्थापक अफसाना परवीन ने समाज सेवा में अपने को कर दिया है समर्पित।


मुंगेर,पहचान लाइव फाउंडेशन मुंगेर एनजीओ ने मुंगेर के जरूरतमंद, असहाय एवं गरीब बच्चों के लिए इफ्तार के लिए मुफ्त भोजन तैयार कराकर उन्हें भोजन कराया।
रमजान का पवित्र महीना चल रहा है,मुंगेर में अनाथ एवं असहाय बच्चों को सेहरी और इफ्तार के लिए भोजन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पहचान लाइव फाउंडेशन’ नामक एक गैर सरकारी संगठन ने रमजान के दौरान उदारता की भावना को मूर्त रूप देते हुए आगे कदम बढ़ाया है। संस्था ने इन महत्वपूर्ण समय के दौरान मुफ़्त भोजन तैयार करने और कराने के लिए संसाधन जुटाए हैं। मानवता की सेवा के लिए पहचान लाइव फाउंडेशन की संस्थापक अफसाना परवीन अथक परिश्रम करती हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी असहाय या जरूरतमंद बच्चों को इफ्तार के समय भूख की चुनौतियों का सामना न करना पड़े। उनके द्वारा परोसा जाने वाला प्रत्येक भोजन करुणा, प्रेम और साझा समाज के लिए मानवता का उदाहरण है।

यह नेक पहल रमजान की करुणा और दान के वास्तविक सार की याद दिलाती है। यह दूसरों को अपने भाग्य पर विचार करने और यह सोचने के लिए भी प्रोत्साहित करता है कि वे अपने समुदाय को कैसे कुछ वापस दे सकते हैं। इस देने की भावना न केवल प्राप्तकर्ताओं को ऊपर उठाती है बल्कि योगदान देने वालों के जीवन को भी समृद्ध एवं खुशहाल बनाती है।

यह इस विचार का उदाहरण है कि सामूहिक प्रयासों और ज़रूरतमंदों की मदद करने के ज़रिए यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि कोई भी भूखा या अकेला न रहे। इस पवित्र महीने की पवित्र शिक्षाओं का सम्मान करने के लिए दयालुता और सामुदायिक कार्यों के माध्यम से उन्होंने मुंगेर में हमारे पड़ोसियों के जीवन पर सार्थक प्रभाव डाला है। गरीब, असहाय बच्चों की अगर आप भी इस पवित्र महीने में भोजन कराना चाहते है तो इस फाउंडेशन की संस्थापक मोहतरमा अफसाना परवीन से मोबाइल नंबर – 95940 36344 पर संपर्क कर मदद कर सकते है ।
कुणाल भगत।