Breaking NewsPoliceबिहारभागलपुर

भागलपुर के नए एसएसपी बने हृदय कांत ,सिटी एसपी शुभांक बनाए गए।

प्रेरणा कुमारी नवगछिया की एसपी बनीं।


राजीव मिश्रा।
भागलपुर,गृह विभाग ने शनिवार को नोटिफिकेशन जारी किया है। 62 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। विवेक भागलपुर के आईजी, हृदय कांत एसएसपी, शुभांक सिटी एसपी बनाए गए।वहीं प्रेरणा कुमारी नवगछिया की एसपी बनीं। विवेक कुमार को पूर्वी क्षेत्र भागलपुर का आईजी बनाया गया है। इसके अलावा हृदय कांत को भागलपुर का एसएसपी और शुभांक मिश्रा को सिटी एसपी बनाया गया है। प्रेरणा कुमारी नवगछिया पुलिस जिला की एसपी बनीं हैं। कुछ साल पहले भागलपुर के ​सिटी एसपी रहे अवकाश कुमार को पटना का नया एसएसपी बनाया गया है।

Related Articles