पंचायत समिति की साधारण बैठक आयोजित।
बैठक में सभी विभाग के प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
राजीव रंजन की रिपोर्ट।
संग्रामपुर,जनकल्याणकारी एवं विकास कार्यों को जारी रखने के उद्देश्य से सोमवार को प्रखंड कार्यालय संग्रामपुर के सभागार में पंचायत समिति की साधारण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख इंदु देवी के द्वारा की गई एवं बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी अजेश कुमार के द्वारा किया गया। बैठक में सभी विभाग के प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान सदस्यों के द्वारा आईसीडीएस के कार्यकलाप पर प्रश्न उठाया गया। दीदारगंज के पंचायत समिति सदस्य सचिन कुमार एवं दुर्गापुर की पंचायत समिति सदस्य रंजना कुमारी के द्वारा वार्ड संख्या 10 एवं 11 में पदस्थापित सेविका एवं सहायिका के कार्यकलाप पर नाराजगी जताई गई। बैठक में सरकार के द्वारा लाई गई नई-नई योजनाओं के बारे में भी सदस्यों को जानकारी दी गई। मनरेगा के द्वारा पेश किए गए बजट की भी स्वीकृति बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा दी गई। मनरेगा के द्वारा पेश किए गए बजट पर सदस्यों के बीच विस्तार से चर्चा की गई इसके उपरांत सभी की सहमति से बजट प्रस्ताव को पारित कर दिया गया। बैठक के दौरान सदस्यों ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य इत्यादि मुद्दे पर भी चर्चा की गई तथा सदस्यों के द्वारा इन सभी सुविधाओं को और कैसे बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया जाए इस संबंध में भी सुझाव दिए गए।बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया एवं पंचायत समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया।