Breaking Newsपटनाबिहार

गौरीचक के अल्लाह बख्श पुर मुसहरी में शराब नहीं बनाने के ली शपथ।

गौरीचक के अल्लाह बख्श पुर मुसहरी में शराब नहीं बनाने के ली शपथ।

पटना :- गौरीचक थाना क्षेत्र के अल्लाह बख्शपुर मुसहरी में सैकड़ों लोगों ने यह शपथ लिया कि ‘ना हम शराब बनाएंगे, ना बेचेंगे और न पीयेंगे’, इसके साथ ही शपथ लिया है कि शराब दूसरों को न पीने देंगे और अगर कोई हमारे क्षेत्र में शराब बनाता है या बेचता है तो तुरंत थाना को सूचित करेंगे।
शराबबंदी की सफलता के लिए लगातार गौरीचक थाना क्षेत्र में स्थानीय समाजसेवियों की मदद से थाना प्रभारी लालमणि दुबे के समक्ष दर्जनो मुसहरी में शपथ लिया जा चुका है कि ना हम शराब बनाएंगे और न बेचेंगे। थानाध्यक्ष लालमणी दुबे ने बताया कि सोमवार को अल्लाह बख्शपुर मुसहरी में स्वेच्छा से मुसहरी के लोग शराब के धंधे से फिर कभी नहीं जुड़ने, न पीने और न ही बेचने का संकल्प दोहराया है। थानेदार ने मुसहरी के लोगों को रोजी रोजगार में सरकार से और अपने स्तर से हरसंभव मदद कराने का भी आश्वासन दिया। थानेदार ने बताया कि इससे पहले भी थाना आकर दर्जनों लोग शराब के धंधे से हर तरह से दूर रहने का संकल्प ले चुके हैं। ऐसा कार्यक्रम कई माह से चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुखिया पति लोहा सिंह, राजीव रंजन सिंह उर्फ जटु सिंह,विजय शुक्ला समेत स्थानीय समाजसेवी , कई जन प्रतिनिधि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *