Breaking Newsदेशपटनाबिहारहेल्थ

3 जनवरी से 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को को-वैक्सीन(co-vaccine) टीका लगाए जाएंगे।

3 जनवरी से 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को को-वैक्सीन(co-vaccine) टीका लगाए जाएंगे

कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने, कोषांगों को सक्रिय बनाने , टेस्टिंग एवं टीकाकरण में तेजी लाने तथा आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया ।

बैठक में अवगत कराया गया कि 3 जनवरी से 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण हेतु स्लॉट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। यद्यपि ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा है। रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न लिंक उपलब्ध कराए गए हैं-
https://selfregistration.cowin.gov.in/
इसके तहत मात्र कोविन (cowin) टीका ही लगेगा। इस कार्य के सफल संपादन हेतु सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य के साथ बैठक कर समन्वय बनाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। सामान्यत: कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे ही इस आयु वर्ग में आएंगे। जिले के 720 हाई स्कूल हैं जिसमें 4 लाख 93 हजार बच्चे हैं। जिसमें 425 सरकारी विद्यालय तथा 295 प्राइवेट विद्यालय हैं। जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देश के आलोक में कुल 87 टीम का गठन किया गया है जिसमें 53 ग्रामीण स्कूलों के लिए, 20 शहरी स्कूलों के लिए, 14 टीम मेडिकल कॉलेज तथा 24×7 केंद्र के लिए टीम गठित किया गया है। जिलाधिकारी ने स्कूलों का तिथि वार रोस्टर बनाने तथा टीम को स्कूलों से संबद्ध कर समन्वय बनाने तथा सूचना देने का निर्देश दिया। स्कूल प्रबंधक को पैरंट- टीचर मीटिंग करने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने क्या करें एवं क्या न करें संबंधी फ्लैक्स तैयार करने तथा प्रदर्शित करने का निर्देश दिया ।

जिलाधिकारी ने टेस्टिंग में तेजी लाने , मैन पावर बढ़ाने तथा पोर्टल पर प्रविष्टि करने का निर्देश सिविल सर्जन एवं डीपीएम को दिया। अभी प्रतिदिन औसतन 6000 टेस्ट किए जाते हैं। कुल 63 केंद्रों पर टेस्टिंग का कार्य लगातार जारी है। 25 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 4 शहरी अस्पताल, 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 3 रेफरल हॉस्पिटल, 4 सब डिविजनल हॉस्पिटल, 1 सदर अस्पताल के अतिरिक्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डा ,हवाई अड्डा पर टेस्टिंग किए जा रहे हैं। 10 मोबाइल टीम का गठन किया गया है जो सैंपल कलेक्शन का कार्य करेगा। इसमें से 5 मोबाइल टीम पूर्व से कार्यरत हैं।

किदवईपुरी निवासी जो ओमीक्रान पॉजिटिव थे अब जांच उपरांत नेगेटिव हो गए हैं। उनके द्वारा समय रहते टेस्ट कराया गया तथा घर में ही अपने को आइसोलेट किया गया जिससे परिवार के सदस्यों को संक्रमण नहीं हुआ ।उनके तथा उनके परिवार के सदस्यों की जांच की गई तथा सभी नेगेटिव पाए गए हैं। उनकी सहमति लेकर उन्हें आइकॉन के रूप में घोषित किया जाएगा ताकि दूसरों के लिए वे प्रेरणा का स्रोत बन सके। बैठक में एसीएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें 2 दिन फीवर ,2 दिन गले में खराश था तथा सामान्य दवा से ठीक हो गए। एसीएमओ द्वारा फोन पर उनसे बात भी की गई तथा वे तथा परिवार के अन्य सदस्य बिल्कुल ठीक हो चुके हैं। जिलाधिकारी ने लोगों को सतर्क रहने, सजग रहने, सावधान रहने तथा पैनिक नहीं करने की अपील की है । किसी को भी बुखार, सूखी खांसी , सिर दर्द की समस्या जैसे ही आती है तो संदिग्ध मानते हुए निकटतम केंद्र पर जांच कराएं तथा पॉजिटिव पाए जाने पर अपने को आइसोलेट करें एवं जरूरत होने पर कंट्रोल रूम से संपर्क करें। उन्हें आवश्यक दवा तथा अन्य आवश्यक मेडिकल सुविधा प्रदान की जाएगी।

3 शिफ्ट में 3 मोबाइल मेडिकल टीम का गठन किया गया है जो कंट्रोल रूम में ऑन कॉल आपातकालीन मेडिकल सेवा प्रदान करेंगी।

टेलीमेडिसिन एवं कंट्रोल रूम का गठन जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में किया गया है जहां वीडियो कॉल के माध्यम से डॉक्टर से आवश्यक परामर्श लिया जा सकता है। टेलीमेडिसिन की सुविधा हेतु उपलब्ध नंबर है-
6287590551
6287590552
टोल फ्री नंबर 18003456019
कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर
0612-2219090
0612-2219033
इसके वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम श्री अरुण कुमार झा को दायित्व दिया गया है। उन्हें तीन पाली में कर्मी की तैनाती करने तथा टेलीमेडिसिन एवं कंट्रोल रूम की व्यवस्था सुदृढ़ रखने का सख्त निर्देश दिया।

चिकित्सा उपचार प्रबंधन कोषांग की समीक्षा में पाया गया कि जिले में पर्याप्त संख्या में बेड, ऑक्सीजन दवा आदि संसाधन तैयार अवस्था में हैं। पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कंपलेक्स जिला कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित है जहां 112 बेड सहित सभी बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त अशोका होटल में 152 बेड है तथा मित्तन घाट स्थित खानकाह मुजिबिया मैं 25 बेड है जिसे कार्यरत कर तैयार अवस्था में रखने का निर्देश दिया गया। इस प्रकार अभी 289 बेड तैयार हैं तथा कंगन घाट में 200 बेड की व्यवस्था प्रकाश पर्व के बाद हो जाएगा। अशोका होटल के वैक्सीनेशन सेंटर को स्थानांतरित कर होटल कॉटिल्या में करने की तैयारी की गई है। प्राइवेट हॉस्पिटल 92 सूचीबद्ध हैं।

कोविड मानक अनुपालन कोषांग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया है। इस क्रम में जिलाधिकारी ने वाहनों एवं दुकानों में मास्क चेकिंग हेतु सघन अभियान चलाने के लिए 10 टीमों का गठन किया है। जिसमें से 3 टीम द्वारा बस, टेंपो आदि वाहनों पर मास्क की जांच की जाएगी तथा उल्लंघन पाए जाने पर वाहन को जप्त किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त दो टीम के द्वारा दुकानों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे तथा उपभोक्ता/ दुकानदार को बिना मास्क पाए जाने पर दुकान को सील किए जाएंगे। यह अभियान सोमवार से जारी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 5 मोबाइल वाहन के द्वारा सब्जी मंडी तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क चेकिंग कर दंडात्मक कार्रवाई के तहत जुर्माना वसूल की जाएगी।

जिलाधिकारी द्वारा कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कोषांग का पुनर्गठन कर अधिकारियों के बीच दायित्व का निर्धारण किया है।
कांटेक्ट ट्रेसिंग सेल, टेस्टिंग सेल उपचार प्रबंधन सेल ,वैक्सीनेशन सेल, कोविड-19 प्रोटोकॉल सेल, नियंत्रण कक्ष सह परामर्श केंद्र, मीडिया सेल ,होम आइसोलेशन सेल, सैनिटाइजेशन सेल है।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री रिचि पांडे, अपर समाहर्ता राजस्व श्री राजीव श्रीवास्तव अपर समाहर्ता आपदा श्री संतोष झा अपर समाहर्ता आपूर्ति श्री निर्मल कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *