Breaking Newsदेशपटनाबिहारबेगूसराय

बेगूसराय में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 200 रोगियों का शिविर में इलाज किया गया

बेगूसराय :- बेगूसराय में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन 75 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर सभी तरह की स्वास्थ्य जांच और ब्लड शुगर बीपी का जांच भी कराया गया। जानकारी देते हुए नीमा के अध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान 200 रोगियों का शिविर में इलाज भी किया गया। इसमें 25 ऐसे मरीज थे जिन्हें पहली बार पता चला कि उन्हें शुगर तथा ब्लड प्रेशर की बीमारी है।

वही, जी डी कॉलेज कैंपस में आयोजित जांच शिविर में उपस्थित डॉक्टर एन के सिंह, डॉ संतोष कुमार भारतीय, डॉक्टर विश्वकर्मा, अशोक शर्मा, डॉ संजय कुमार, डॉ संजीव कुमार , डॉ मजहर आलम, अफाक अहमद, नीरज कुमार, डॉ प्रेमलता, डॉक्टर संगीता राजन, डॉक्टर पी सी पाठक, डॉक्टर सचिन कुमार, अमित गौतम दिनेश कुमार ने मरीजों का मुफ्त में इलाज किया। शिविर में डॉ प्रेमलता ने बताया कि इस तरह के आयोजन आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने अपने घरों के आसपास खाली जगह पर पेड़ लगाने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि प्राकृतिक असंतुलन के कारण भी कई तरह की बीमारियां बढ़ रही है। पर्यावरण के साथ-साथ प्रदूषण मुक्त होने से कई बीमारी से बचाव हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *