
पटना :- बाढ़ थाना अंतर्गत ग्वार धर्मपुर गांव की महिला विभा देवी अपने पति प्रमोद महतो के द्वारा शराब पीकर हर दिन मारपीट करने के साथ-साथ बाल बच्चों के साथ भी पिटाई करने की हडक़तों से आजिज हो गई थी। आखिरकार उसे पुलिस का सहारा लेना पड़ा। पीड़ित पत्नी ने 112 पुलिस को शराबी पति के कारनामों के बारे में जानकारी दी।जिसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मारपीट कर रहे परिवार को बचाया और शराबी पति को हिरासत में ले लिया।इसके उपरांत ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से जांच करने पर उसके शराब पीने की पुष्टि करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाढ़ थाना की पुलिस ने बताया की शराबी पति को जेल भेजा जाएगा।