न्यायालय के आदेश को नही मानते है पटना के यह थानेदार ऐसे थानेदार की संपत्ति जांच हो जो काली कमाई कर रहे है भू माफिया के साथ।
न्यायालय के आदेश को नही मानते है पटना के यह थानेदार
ऐसे थानेदार की संपत्ति जांच हो जो काली कमाई कर रहे है भू माफिया के साथ।
पटना में भू माफिया का कहर जारी है ताजा मामला दानापुर के गोला रोड का जहा एक व्यक्ति के जमीन पर अवैध कब्जा दबंगो द्वारा किया जा रहा है जब कि जमीन का मामला न्यायालय में चल रहा है पूरा मामला यह है कि छत्तीसगढ़ के व्यवसाय कृष्ण कुमार विश्वकर्मा भिलाई में रहते है और उनका जमीन दानापुर थाना क्षेत्र गोला रोड में है,किसी ने जमीन मालिक को सूचना दिया की आपके जमीन पर काम हो रहा है उसके वाद आनन फानन में पटना आए तो देखा सही में मिट्टी जमीन पर गिराया जा रहा है पूछ ताछ किया तो जमीन मालिक को ही दबंगो धमका दिया और उसके बाद डरे सहमे जमीन मालिक दानापुर थाना में इसकी लिखित आवेदन द्वारा जानकारी दी मगर इसका उल्टा ही हो गया थाना अध्यक्ष दानापुर उल्टा पीड़ित कृष्ण कुमार विश्वकर्मा को गलत बताते हुए कहा की कोई बात नहीं आपके जमीन पर सिर्फ मिट्टी गिरा रहा है कुछ नहीं होगा, पीड़िता द्वारा बताया गया कि इस जमीन पर पहले से ही न्यायालय में केस चल रहा है थाना अध्यक्ष और CO की मिली भगत से काम जोड़ शोर से चल रहा है,सीधे जमीन मालिक ने थाना अध्यक्ष पर आरोप लगाया है कि थाना अध्यक्ष मोटी रकम लेकर जमीन पर काम करवा रहा है जमीन मालिक ने कहा न्यालय का जो आदेश आएगा हम उसका सम्मान करेंगे,हालाकि सूत्रों कि माने तो कुछ लोग का कहना है कि थाना अध्यक्ष का कहना है हम पैसा ले लिए है,काम नहीं रोक सकते हैं और हम पैसा भी रिटर्न नहीं करेंगे, ऐसे थानेदार की संपत्ति जांच हो,कितना काली कमाई की है,अगर रक्षक की भक्षक बन जाए तो किसके पास जाए मदद का गुहार लगाने अब देखना होगा वरीय पुलिस अधिक्षक इस पर क्या करवाई करते है। सीधे बात करते हुए जमीन मालिक कैमरे के सामने रो पड़े और उन्होंने अपना दर्द को बयां किया।।