Breaking Newsपटनाबिहार
बापू सभागार में आयोजित होने वाला समाज सुधार अभियान के सफल एवं सुचारू आयोजन हेतु जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों द्वारा कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया


पटना :- माननीय मुख्यमंत्री बिहार का 27 फरवरी को बापू सभागार में आयोजित होने वाला समाज सुधार अभियान के सफल एवं सुचारू आयोजन हेतु जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों द्वारा कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को अपने अपने दायित्व का ससमय संपादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर सीटिंग प्लान के अनुरूप जीविका दीदियों को हॉल में बैठाने ,मंच व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल एवं रूट लाइन पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती तथा यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, कंट्रोल रूम कोविड मानक का पालन कराने ,फोटो गैलरी की तैयारी आदि का जायजा लिया गया।