लालमोहन महराज की रिपोर्ट//मुंगेर :- लौह नगरी जमालपुर स्थित ईस्ट कॉलोनी नयागांव बजरंगबली चौक पर पर्थ डेंटल एंड एस्थेटिक क्लिनिक का उद्घाटन मुंंगेेर एसडीओ व एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। दुर्गा पूजा की पहली पूजा के अवसर पर शहर वासियों को सौगात के रूप में जहां अब एक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डेंटल क्लिनिक मिल गया है। वहीं दूसरी ओर शहर वासियों को अच्छी दंत चिकित्सक पूजा कुमारी के मिल जाने से दांतों की अच्छी चिकित्सा आसान हो गई है। डॉ पूजा कुमारी मुंह से संबंधित सभी रोगों का इलाज अत्याधुनिक तरीके से करेगी।
इस अत्याधुनिक क्लीनिक का उद्घाटन सदर एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ राजेश कुमार, आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त एके सिंह एवं जमालपुर बीडीओ नंदकिशोर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद अतिथियों ने कहा कि अपना शहर जमालपुर तेजी से विकसित हो रहा है। विकसित शहर में जहां कई प्रतिष्ठान खुल रहे हैं, तो कई विशेषज्ञ अपनी सेवा देकर शहर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है जो जिले को विकासशील बनाने में मददगार साबित होगा। इसके पहले दंत चिकित्सक डॉ पूजा एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सुमन ने तमाम अतिथियों का स्वागत किया।
वही डॉक्टर पूजा ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि हमारा क्लिनिक अत्याधुनिक सुविधा से लैस है। जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी और आने वाले दिनों में दंत रोग से परेशान बच्चों के लिए स्कूल में निशुल्क कैंप लगाकर अपनी सेवा को समाजहित में देने का काम करूंगी। मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर पप्पू कुमार शारदा, थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, विजय यादवेंदु, लायंस क्लब के सचिव डॉ सुमन रजा, उमेश सिंह, राजेश कुमार, मनोज एंड्रियास, पूर्व पार्षद रोहित सिंह,चीफओएस कपिल देव प्रसाद, कृष्ण प्रसाद, राजीव, सुलोचना, संजीव, कमल किशोर प्रसाद,दिलीप, आशीष, सुमित्रा, संगीता लक्ष्मी,मनोज मंडल सहित अन्य थे।