दीघा के वार्ड नंबर 22/A के वार्ड प्रत्याशी उमेश चौधरी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब।।

पटना : आगामी 28 तारीख को पटना नगर निकाय चुनाव होना है जिसको लेकर प्रत्याशियों का जनता के प्रति रुझान साफ देखा जा सकता है । इसी कड़ी में पटना के दीघा स्थित वार्ड नंबर 22/A के वार्ड प्रत्याशी उमेश चौधरी के रोड शो में आज जन सैलाब देखने को मिला उमेश चौधरी जिंदाबाद के नारों से आज पूरा दिघा इलाका गूंज उठा।।
2 – वही जनता की माने तो इस बार उमेश चौधरी की जीत पक्की है, कई लोगों ने यहां तक कह डाला कि बिना जीते हुए इस प्रत्याशी ने जनता के बीच बहुत सारे काम किए हैं और जब जीतकर जनता के बीच में आएंगे तो जनता का हर काम पूरा होगा ।
3 वही पत्रकारों से बात करते हुए दीघा के वार्ड नंबर 22/A के वार्ड प्रत्याशी उमेश चौधरी ने साफ कहा कि जनता का काम है जनता का सेवक हूं और जनता के बीच में ही सारे काम को करना है । मुझे पूरा विश्वास ही नहीं बल्कि यकीन है कि इस बार मैं भारी मतों से अपनी जीत जीत दर्ज करवा रहा हु, और जनता के हर वादों पर खरा उतरूंगा। ।