Breaking Newsदेशपटनाबिहार

भाजपा नेत्री डॉ राजश्री जयंती झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के डायरेक्टर नियुक्त।

पटना :- भाजपा नेत्री, कवयित्री, मंच संचालिका, गायिका, साहित्य एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में वर्षो से कार्यरत डॉ राजश्री जयंती जी को भारत सरकार ने झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में बतौर डायरेक्टर 3 साल के लिए नियुक्त किया है। इस संबंध में केंद्रीय वित्त विभाग भारत सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना में बताया गया है कि ग्रामीण बैंक अधिनियम 1976 के प्रावधानों के तहत डाक्टर राजश्री जयंती जी को निदेशक मंडल में निदेशक के रूप में नियुक्ति की गई है। पदभार ग्रहण करने की तारीख से 3 वर्ष की अवधि के लिए वह बनी रहेगी डॉ जयंती को झारखंड राज ग्रामीण बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर नियुक्त किए जाने पर साहित्य, संस्कृति एवं राजनीतिक दलों से जुड़े हुए प्रबुद्ध व्यक्तियों ने उन्हें ढेर सारी बधाई दी है।

इस बाबत सृजन संसार के अध्यक्ष कवि एवं लोकगायक सदानंद सिंह यादव ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत हर्ष एवं गौरव की बात है कि लेखन,कला और संगीत के क्षेत्र में वर्षो से जुड़ी हुई डॉ राजश्री जयंती जी को निदेशक बनने से हम सभी गौरवान्वित एवं हर्षित हैं। उनके कुशल नेतृत्व में झारखंड ग्रामीण बैंक और समृद्ध होगा।

मनोज कुमार खिरहरि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *