Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहार

बिहार STF ने सारण पुलिस के सहयोग से 3 अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

पटना :- बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा सारण जिला पुलिस के सहयोग से कुख्यात अपराधी मणि भूषण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके दो साथी अपराधी अनुराग सिंह उर्फ चीकू और विक्की कुमार कश्यप को भी दबोचा गया है। बीते 5 दिनों से पुलिस इन तीनों की तलाश में लगातार जुटी थी। कुख्यात और उसके दोनों साथी को पकड़ने के लिए जिले की पुलिस के साथ मिलकर बिहार एसटीएफ ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। तब जाकर सफलता हाथ लगी।

इन अपराधियों के गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि एसटीएफ की तरफ से की गई है। कुख्यातों को सारण के भीखमपुर रोड पर छापेमारी के दौरान घेरा गया था। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल और तीन गोली बरामद की है। इसके अलावा एक चाकू और 11 हजार रुपया कैश बरामद किए हैं। तीनों अपराधी एक बाइक से सवार होकर कहीं जा रहे थे तभी छापेमारी की गई। टीम ने बाइक को भी जब्त कर लिया है। 18 अप्रैल को भगवानपुर थाना के तहत मोरा गांव में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी पर एक बाइक से सवार होकर दो अपराधी पहुंचे थे।

वहां काम कर रहे स्टाफ मुकुल के ऊपर पिस्टल तान था। इसके बाद उसे जान से मारने तक की धमकी दी थी। हथियार का डर दिखाकर ही अपराधियों ने सीएसपी से 46 हजार रुपया लूट लिया। इसके बाद बड़े आराम से फरार हो गए। मामले में 21 अप्रैल को भगवानपुर थाना में लूट और आर्म्स एक्ट के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई थी। इस वारदात के बाद से ही जिला पुलिस की टीम इन अपराधियों को तलाश रही थी, लेकिन सफलता अब जाकर हाथ लगी। इन्हें STF ने जिला पुलिस के हवाले कर दिया है। अब पूछताछ और आगे की कार्रवाई जिला पुलिस की टीम करेगी।

बरामदगी :- 1. देशी पिस्टल -01
2. जिन्दा गोली – 03
3. चाकू – 01
4. मोटरसाईकिल – 01
5. नगद – 11,000 /-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *