पटना में बाइक सवार बदमाशों ने युवकों से छीने 5 लाख रूपये; CCTV खंगाल रही पुलिस

पटना :- राजधानी पटना में बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े लूट पाट की घटना को बड़ी ही आसानी से अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बिहटा थानाक्षेत्र का है। जहां बांध ऑफिस के पास बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े ₹5लाख रूप की लूट की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के मौदही गांव निवासी राजेश प्रसाद का पुत्र शत्रुघ्न राय अपने भाई के शादी के लिए बिहटा स्थित ICICI बैंक से पांच लाख रुपया निकालकर अपने भाई के साथ बाइक से घर जा रहा था।
बता दें कि इसी दौरान बांध ऑफिस के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पैसे से भरा थैले को छीन कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि यह घटना थाना से महज कुछ ही दूरी पर घटी है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। फिलहाल पुलिस अज्ञात बाइक सवार बदमाशों की बरामदी के लिए जांच कर रही है।