Breaking Newsक्राइमबांकाबिहार

खानगाह में एक शादी समारोह में बाइक सवार मनचलों ने दहशत फैलाने के लिए चलाई गोली , ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को किया सुपुर्द।

आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को पहले तो बंधक बनाकर जमकर धुनाई कर दी, फिर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।


निभाष कुमार,शंभूगंज।
क्षेत्र के खानगाह में एक शादी समारोह में बाइक सवार दो मनचलों ने दहशत फैलाने के लिए देसी कट्टा से गोली बारी की घटना को अंजाम दिया । इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को पहले तो बंधक बनाकर जमकर धुनाई कर दी, फिर पुलिस को सुपुर्द कर दिया । गिरफ्तार युवक मंझगाय के प्रिंस कुमार यादव एवं दूसरा खगड़िया जिले के परवत्ता निवासी रणवीर कुमार है । दरअसल खानगाह में बुधवार की रात कैलाश साह की पुत्री लक्ष्मी कुमारी की शादी अमरपुर के रानीकित्ता निवासी काशी साह के पुत्र रोहित कुमार से हुई । जब बारात दुल्हे के साथ खानगाह आया तो , इस दौरान प्रिंस कुमार और रणवीर बाइक पर सवार हाथों में कट्टा लहराते हुए पहुंचे , और हवा में फायर कर दी । उस वक्त तो लड़की पक्षों ने बारात द्वारा पटाखे , बम फोड़ने की बात समझ शांत रह गए । वहीं गांव के कुछ युवकों ने दोनों की पहचान कर किसी तरह समझा बुझा कर वापस भेज दिया । गुरूवार की सुबह जब लड़की विदाई का रस्म अदा होने लगा तो ऐन मौके पर दोनों युवक आए और फिर देसी कट्टा लहराते हुए हवाई चक्र चलाने लगा । यह देख ग्रामीणों ने दोनों को किसी तरह काबू किया । पहले तो दोनों को बंधक बनाकर जमकर धुनाई किया । फिर घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी । सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक अमित कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे , और बाइक , देसी कट्टा एक खोखा जब्त करते हुए दोनों युवक को हिरासत में लिया । इस घटना में कैलाश साह के लिखित बयान पर प्रिंस कुमार एवं रणवीर कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है । थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर दी गई है । गिरफ्तार दोनों युवकों को जेल भेजा जाएगा । इस घटना को लेकर गांव में विभिन्न तरह की चर्चाएं हो रही है । चर्चा यह भी है कि मंझगाय के युवक प्रिंस कुमार का लड़की से एक तरफा प्यार चल रहा था । जब लड़की के शादी की बात सुना तो प्रिंस कुमार मानसिक रूप से परेशान रहने लगा । जब बारात गांव आया तो प्रिंस ने आपा खो दिया , और इस घटना को अंजाम दिया । चर्चा यह भी है कि मनचले प्रिंस की गोली मारने की योजना सेहरा बांघे रोहित को मारने की थी । इसले पहले ग्रामीणों ने दबोच लिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *