देशपटनाबिहारहेल्थ

कड़कड़ाती ठंड में चौक-चौराहों पर हुई अलाव की व्यवस्था

कड़कड़ाती ठंड में चौक-चौराहों पर हुई अलाव की व्यवस्था

अरवल।
नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति रंजन ने शीत लहरी कड़कड़ती ठंड में अरवल मुख्यालय के बाजार क्षेत्र में,पूर्व भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अंगद कुमार एवं पूर्व नगर अध्यक्ष शंकर साहनी के द्वारा राहगीर एवं दुकानदार भाइयों के दुकान के अवस्तिथ बुधवार को रात्रि में,बाजार प्रांगण के इन भिन्न-भिन्न स्थान पर जो की चौक-चौराहा,बस स्टेण्ड परिसर,महाबीर चौक,अरवल थाने के अवस्तिथ जगहों पर अलाव की व्यवस्था नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष ज्योति रंजन के द्वारा उनकी निजी फंड से की गयी।उन्होंने कहा की समाज के हित कार्य में जनता के प्रति वो सदैव सजग एवं साथ। इधर मौषम का रुख में काफ़ी बदलाव हुआ,जो इस कड़कडाती ठंड में लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है,अक्सर नगर परिषद के अधीन लोगों से एवं व्यवसायियों से इस कड़कड़ाती ठंड के प्रति अलाव व्यवस्था में कमी के कारण सोशल मिडिया पर रोष देखा जाता है,नगर परिषद में तमाम पार्षदो की रिक्तियों के वावजूद हम जनता के हित कार्य मनो सेवा के लिए सदैव सक्रिय है एवं रहेंगे, साथ ही उन्होंने यह भी कहा की करोना माहमारी का प्रकोप काफ़ी सक्रिय है,इससे बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें, घर से मास्क पहनकर निकले, शारीरिक दूरी का पालन करें, हाथों का सनेटाइज अवश्य करें,इस ठंड में काफ़ी हद तक गर्म पानी का ही सेवन करें, इससे बैक्यटेरिया को मारने में मारक क्षमता काफ़ी हद तक सहायक होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *