Breaking Newsदेशपटनाबिहार
पटना में भू-माफिया पर एक और ठगी का मामला दर्ज, 47 लाख लेकर जमीन नहीं देने का मामला, दी जान से मारने की धमकी।
पटना :- पटना में भू माफियाओं ने पीड़ित से जमीन देने के एवज में 47 लाख रुपए ऐंठ लिया है मामला पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित संजय कुमार शर्मा का है जिसको जमीन दिखा भू माफियाओं ने मोटी रकम की उगाही करवा जमीन की रजिस्ट्री से इंकार कर दिया है पीड़ित संजय कुमार शर्मा की माने तो बीते 14 जुलाई 2020 को रूपसपुर इलाके में जमीन का एग्रीमेंट भू माफियाओं धर्मेंद्र कुमार और शंभू कुमार से 47 लाख की राशि का भुक्तान कर करवाया था बताया जा रहा है कि भू माफियाओं ने रजिस्ट्री कराने से अब साफ इंकार कर दिया है वही पीड़ित के एग्रीमेंट के नाम पर लिए गए 47 लाख रुपए को न लौटने और धमकी देने की बात कही जा रही है फिलहाल इस मामले को लेकर संजय कुमार शर्मा की जानकारी के साथ लिखित शिकायत भू माफियाओं के खिलाफ दर्ज कराया है रूपसपुर थाना में मामला।