मोतिहारी में 1 करोड़ की शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
मोतिहारी :- मोतिहारी पुलिस अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाई की है। जहा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 173 कार्टून विदेशी शराब के साथ करीब एक करोड़ का संपत्ति जप्त किया हैं। वही तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया हैं। बतादे कि मेहसी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली की एक 14 चक्का ट्रक जिस पर फेबीकॉल जैसा समान लदा हुआ है, उसके अंदर छुपा कर शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है जो की थाना क्षेत्र के मंगराही में राजकुमार यादव के कैंपस में उतर रहा है।
सूचना मिलने के साथ ही अपने बड़ीय अधिकारी को सूचना देते हुए राजकुमार यादव के यहां छापेमारी की गई, जहा पुलिस को आता देख दो गाड़ी ले कर तस्कर फरार हो गया, जबकि 173 कार्टून विदेशी शराब, एक 14 चक्का ट्रक, उस पर लदा फेबीकॉल का सामान करीब 50 लाख का है। इसके अलावा एक पिकअप, एक कार और तीन तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसे थाना ला कर पूछताछ की जा रही हैं। जप्त शराब सहित पूरे समान का दाम करीब एक करोड़ रुपए आका जा रहा हैं।
वही, ट्रक से शराब उतार रहे तस्करो की नजर जैसे ही पुलिस की गाड़ी पर परी, वैसे ही दो अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया, जबकि तीन गाड़ी 173 कार्टून विदेशी शराब और तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। मेहसी पुलिस के शराब के विरुद्ध की गई इस बड़ी कार्यवाई के बाद तस्करो में हरकंप मचा हुआ है
क्या कहते है थानाध्यक्ष
मेहसी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई, जहा राजकुमार यादव राजन यादव के कैंपस से बरामद हुआ है, वही तीन को गिरफ्तार किया है उसके मनोज राय पकड़ीदयाल, राजेश साह चकिया और विनोद राम पिपरा का रहने वाला है। सभी से पूछताछ की जा रही हैं।