Breaking Newsपटनाबिहारमुंगेरसमाज

मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव मिथिला रत्न से अलंकृत

इस अवसर पर डीएसडब्लू प्रोफेसर महेशचंद्र मिश्र, प्राक्टर प्रोफेसर जयकांत सिंह,काॅलेज निरीक्षक प्रोफेसर कलाल बाखला विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी एवं कर्मियों तनमय मनीष,कृष्ण कुमार, सुबोध कुमार झा, रवि रंजन, शुभम कुमार, रूचि वर्मा आदि उपस्थित थे।


मुंगेर, 22-23दिसम्बर,2025 को 23 वां अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन, पुनौराधाम, सीतामढ़ी मे आयोजित थी। इस सम्मेलन मे मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के कुलपति प्रोफेसर (डाॅ.) संजय कुमार एवं कुसचिव डाॅ.घनश्याम राय को ” *मिथिला रत्न “से अलंकृत किया जाना था, जिस समारोह के अपरिहार्यवश ये लोग पहुंच नहीं पाए थे।

दिनांक- 9 जनवरी,2026 शुक्रवार को मुंगेर विश्वविद्यालय,मुंगेर स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ मे दरभंगा से आए विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डाॅ.बैद्यनाथ चौधरी”बैजू”,अध्यक्ष डाॅ.महेंद्र नारायण राम, वीर रस के कवि श्री हरिश्चंद्र हरित एवं कोषाध्यक्ष डाॅ. गणेशकान्त झा के द्वारा समवेत रूप से उक्त दोंनो माननीय व्यक्तित्व को ” *मिथिला रत्न”* सम्मान से विभूषित किया गया।इस अवसर पर कुलपति एवं कुलसचिव महोदय को प्रशस्तिपत्र पत्र,मखान का माला, पाग एवं दोपटा अर्पित किया गया!प्रकोष्ठ मे इस अवसर पर डीएसडब्लू प्रोफेसर महेशचंद्र मिश्र, प्राक्टर प्रोफेसर जयकांत सिंह,काॅलेज निरीक्षक प्रोफेसर कलाल बाखला विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी एवं कर्मियों तनमय मनीष,कृष्ण कुमार, सुबोध कुमार झा, रवि रंजन, शुभम कुमार, रूचि वर्मा आदि उपस्थित थे।
राजीव रंजन।

Related Articles