अखाड़ा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, झारखंड की टीम रही विजेता।

पतघाघर (मुंगेर)/- मुहर्रम के अवसर पर संग्रामपुर प्रखंड एवं नगर पंचायत क्षेत्र में ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। जुलूस अपने निर्धारित मार्गों से होते हुए गंतव्य स्थल तक पहुँचा। इसी क्रम में पतघाघर पंचायत स्थित स्थानीय मैदान में रात्रिकालीन अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार और झारखंड की कई टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने मशाल, तलवार और अन्य पारंपरिक हथियारों से हैरतअंगेज करतब दिखाए। इन रोमांचक प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में युवा खिलाड़ियों की भागीदारी विशेष रूप से देखने को मिली, जिन्होंने अपने दमखम और कौशल से लोगों का दिल जीत लिया।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन तारापुर के विधायक श्री राजीव कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं पारंपरिक विरासत को जीवित रखने का उत्कृष्ट माध्यम हैं।
प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का आयोजन बेमिसाल अखाड़ा एवं इस्लामिया लाजवाब कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था।
इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ. मो. फिरोज आलम, मो. साबिर, मो. सोहेल, शमशेर खान और मिथुन अंसारी सहित कई लोगों ने अहम भूमिका निभाई।
स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा जताई है।