बेगूसराय :- बिहार में शराबबंदी कानून लागू करने के लिए लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा समीक्षा बैठक की जाती है और तमाम तरह के निर्देश दिए जाते हैं। इसके बावजूद राज्य में आए दिन भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। मामला बेगूसराय जिले का है जहां गुप्त सूचना के आधार पर
पुलिस ने आरा-बक्सर फोरलेन पर 180 एमएल का 1200 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया।
वही, शाहपुर थाने की अपर थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि रविवार की रात सूचना मिलने पर एलटीएफ प्रभारी, शाहपुर के दरोगा शैलेश कुमार व संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बिलौटी गांव के समीप तीन मोहानी पर एक कार और एक बाइक को रोकने का प्रयास किया। लेकिन, धंधेबाज कार व बाइक छोड़कर भाग निकले। कार की तलाशी में 25 कार्टन में शराब मिली। कार व बाइक को जब्त कर लिया गया।