Breaking Newsज्योतिषबिहारमुंगेर
सावधान! तिलडीहा मंदिर से शिक्षिका का जेवरात चोरी करने वालों को पहचान सकते है तो पहचान ले, महिला का वीडियो फुटेज आया सामने।
वायरल फुटेज से आरोपी की पहचान में जुटे लोग।

निभाष कुमार,
शंभूगंज (बांका),
तिलडीहा मंदिर के गर्भगृह में एक शिक्षिका का जेवरात चोरी करने में एक महिला का वीडियो फूटेज(कथित रूप से)सामने आया है। अब मेढ़पति सदस्य सहित अन्य लोग महिला की पहचान करने में जूटे हैं। शनिवार को चांदन मनरेगा जेई अभिषेक कुमार अपनी शिक्षिका मां रुकमा देवी, भाभी प्रीती कुमारी सहित अन्य सदस्यों के साथ आए थे। मंदिर में प्रवेश के पहले रुकमा देवी ने गले का चेन उतारकर प्रीती को दे दिया। गर्भगृह में जाते ही शिक्षिका सहित अन्य सभी लोग पूजा करने में मगन हो गए।