Breaking Newsज्योतिषबिहारमुंगेर

सावधान! तिलडीहा मंदिर से शिक्षिका का जेवरात चोरी करने वालों को पहचान सकते है तो पहचान ले, महिला का वीडियो फुटेज आया सामने।

वायरल फुटेज से आरोपी की पहचान में जुटे लोग।


निभाष कुमार,
शंभूगंज (बांका),
तिलडीहा मंदिर के गर्भगृह में एक शिक्षिका का जेवरात चोरी करने में एक महिला का वीडियो फूटेज(कथित रूप से)सामने आया है। अब मेढ़पति सदस्य सहित अन्य लोग महिला की पहचान करने में जूटे हैं। शनिवार को चांदन मनरेगा जेई अभिषेक कुमार अपनी शिक्षिका मां रुकमा देवी, भाभी प्रीती कुमारी सहित अन्य सदस्यों के साथ आए थे। मंदिर में प्रवेश के पहले रुकमा देवी ने गले का चेन उतारकर प्रीती को दे दिया। गर्भगृह में जाते ही शिक्षिका सहित अन्य सभी लोग पूजा करने में मगन हो गए।

इस दौरान पहले से मौजूद एक महिला ने चतुराई से प्रीती के पर्स को उठाया, फिर पुजारी को प्रणाम करते हुए बाहर निकल गई। वीडियो के अनुसार महिला गर्भगृह में एक पुरुष से मुस्कुरा कर बातचीत भी की। इससे स्पष्ट होता है कि महिला के साथ पुरुष भी इस खेल में शामिल है। पीड़ित का दावा है कि यदि पुलिस गहराई से जांच करे तो गिरोह का पर्दाफाश हो सके। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष कुमारी सिया भारती ने बताया कि अभी तक सिर्फ मौखिक शिकायत की गई है, थाने में लिखित नहीं दिया गया। हलांकि तिलडीहा में इससे पहले भी कई बार चोरी करते चोर को पकड़ा गया है।हालांकि बिहार जनमत इस वायरल फुटेज को पुष्टि नहीं करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *