बेगूसराय :- बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र के मालपुर पंचायत से पुलिस ने देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए ओपी अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक धंधेबाज देसी शराब को खपाने के लिए निकला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने 8 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज को दबोच लिया। जिसकी पहचान उक्त पंचायत के बथौल निवासी भोला महतो के पुत्र शिवकुमार महतो के रूप में हुई है। जिसपर पुलिस ने बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।