Breaking NewsDevelopmentजमुईदेशबांकाबिहारमुंगेरराजनीति

सुल्तानगंज से देवघर रेलवे लाईन की खबर पढ़ी होगी अब घोषणा करते देखे रेलवे मंत्री को सिर्फ बिहार जनमत पर।

पूरे अंग प्रदेश में खुशी की लहर।


पटना,सुल्तानगंज-तारापुर-देवघर रेल लाइन को मंजूरी मिल गई है। खुद रेलवे मंत्री ने बिहार के वरिष्ठ राजग के नेताओं के सामने इसका ऐलान किया है। इस रेलवे लाईन की लंबाई 75 किलोमीटर होगी एवं स्टेशन असरगंज, तारापुर, संग्रामपुर एवं बेलहर होगा जो कटोरिया में जाकर मिलेगा। इसकी लगत 980 करोड़ होगी एवं 2 वर्ष में यह परियोजना पूरी हो जाएगी। इससे देवघर जाने वाले श्रद्धालु कावरियों को बड़ी सुविधा होगी। अब सीधे रेल से देवघर कांवरिया पहुंच सकेंगे।
यह रेलवे लाईन विकास पथ में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह रेल परियोजना क्षेत्र के लोगों के लिए न केवल यातायात की नई सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि आर्थिक और सामाजिक विकास को भी नई दिशा देगी। भाजपा नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के अथक प्रयासों से यह संभव हुआ है। इस निर्णय से अंग प्रदेश के असरगंज, तारापुर, संग्रामपुर और बेलहर विधानसभा सहित पूरे क्षेत्र के लोगों को रोजगार, व्यापार और यात्रा के नए अवसर मिलेंगे। जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक राजीव सिंह एवं विधायक मनोज यादव ने भी पहल के लिए सभी का आभार प्रकट किया है।

Related Articles