भागलपुर का सेब खाया आपने ? उगाने को नीतीश दे रहे ढाई लाख,15 जनवरी अंतिम तिथि।
सुबह सुबह बिहार की खुशनुमा खबर जानिए। बिहार में सेब की खेती की जाएगी। अब बिहार को लीची एवम आम के अलावे सेब के लिए भी जाना जाएगा। राज्य में सेब की खेती के अनुकूल समझते हुए कृषि विभाग ने इस साल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 7 जिलों मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, वैशाली, कटिहार और समस्तीपुर मे 1-1 हेक्टेयर जबकि वैशाली, बेगूसराय और भागलपुर में 2-2 हेक्टेयर खेती के लिए चुना है तथा सरकार अनुदान भी देगी।
सेब की खेती करने के लिए सरकार किसानों को प्रति हेक्टेयर ढाई लाख रुपये तीन किस्तों में देगी, पहली किस्त में अनुदान का 60 फीसदी मिलेगा, बाकी बचे अनुदान दो किस्तों में दिया जाएगा। कृषि विश्वविद्यालय पूसा के अनुसार मैदानी क्षेत्र के लिए नई प्रजाति हरिमन-99 को विकसित कीया गया है और इसकी ही खेती बिहार सरकार करवाएगी।
इच्छुक किसानों को बिहार सरकार के वेबसाइट http//horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इससे संबंधित विशेष जानकारी जिला के उद्यान विभाग से ले सकते है। आवदेन की अंतिम तारीख 15 जनवरी है। सेब की खेती लिए चुने गए किसानों को वैशाली के इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग दी जाएगी वहां उन्हें हरिमन 99 वेराइटी का पौधा उपलब्ध कराया जाएगा। कृषि विभाग के अनुसार ट्रेनिंग के लिए हिमाचल से एक्सपर्ट्स को भी बुलाया जाएगा।
कुणाल भगत