Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहार

मुंगेर के बरियारपुर में हुए लूट कांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

पुुलिस ने लूटपाट में शामिल तीन आरोपी व मां तारा ज्वेलर्स के मालिक को किया गिरफ्तार, वही अपराधियों के पास से पिस्टल, कारतूस, बाइक व लूटी गई सोने की चेन व नगद राशि हुआ बरामद

मुंगेर :- मुंगेर सदर एसडीपीओ प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बरियारपुर के मेडिकल हॉल में हुए लूट की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा किया। एसडीपीओ राजेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि 2 जनवरी को दूरभाष के माध्यम से बरियारपुर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार को शाम 4:00 बजे सूचना मिली कि खुशबू मेडिकल हॉल नया छावनी बरियारपुर में मोटरसाइकिल पर सवार आए अपराधियों लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। लूट की घटना को अंजाम देने के क्रम में दवाई लेने के बहाने खुशबू मेडिकल हॉल में अपराधी प्रवेश किए और दुकानदार ज्योतिन प्रकाश रवि उर्फ मोनू के सिर पर हथियार सटा कर गले में पहने सोने की चेेन छीनकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर एन एच 80 होकर सुल्तानगंज की ओर भाग गए।

सूचना मिलते ही बरियारपुर थाना सक्रियता पूर्वक अनुसंधान प्रारंभ किया। तकनीकी विश्लेषण एवं दुकान में उपलब्ध फुटेज तथा प्राप्त आसूचना के आधार पर अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई ।छापेमारी के दौरान लूट की घटना को अंजाम देने वाला गांंधीपुर निवासी योगेंद्र सिंह के पुत्र उज्जवल सिंह को गिरफ्तार किया गया ।उज्जवल सिंह के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना के दौरान लूट की गई सोने की चेन को मां तारा ज्वेलर सुल्तानगंज से बरामद किया गया ।वही लूट में शामिल दो अपराधी मीरगंज निवासी जिला खगरिया के सागर मंडल के पुत्र आकाश कुमार वर्तमान ननिहाल बरेल वासा परिया, बरियारपुर व हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के बरकी हथिया निवासी सुमन कुमार के पुत्र रितेश कुमार वर्तमान ननिहाल बरेलवासा परिया स्थित फिलिप हाई स्कूल को गिरफ्तार किया गया।

इसके अलावा सोने की चेन खरीदने वाला मां तारा ज्वेलर्स सुल्तानगंज के दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया ।सीसीटीवी फुटेज के मिलान से अपराधी के द्वारा घटना में प्रयुक्त किए गए देसी पिस्टल, दो कारतूस, एक मोटरसाइकिल व लूटी गई एक सोने का चेन ₹16890 नगद, तीन मोबाइल अपराधियों के पास से बरामद किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *