सावन की पहली सोमवारी पर धरहरा शिव मंदिर में हजारों श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक।
मुंगेर :- विगत 4 जुलाई से शुरू हुई सावन मास की पहली सोमवारी 10 जुलाई को है। इस दिन हजारों श्रद्धालु सोमवार का व्रत रखेंगे। सोमवार को मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के विभिन्न गांव से हजारों श्रद्धालु प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर धरहरा में जलाभिषेक करेंगे। सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय मास है और इस बार मलमास की वजह से चार नहीं बल्कि आठ सोमवार का व्रत किया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पूरे वर्ष शिव पूजा का जो पुण्य मिलता है, वह सावन के सोमवार में भगवान शिव का जलाभिषेक और बेलपत्र चढ़ाने से प्राप्त हो जाता है।
सोने पर सुहागा की बात यह है कि इस बार सावन के पहले सोमवार पर कई सुंदर योग बन रहे हैं ,जिससे इसका महत्व कई गुना बढ़ गया है। धरहरा शिव मंदिर के बाबा शिवम दूबे बताते हैं कि सावन के सोमवार का पहला व्रत 10 जुलाई को किया जाएगा। इस दिन रवि नामक सुंदर योग बन रहा है और पंचक काल भी समाप्त हो रहा है। साथ ही गुरु और चंद्रमा के एक राशि में होने पर गजकेसरी नामक शुभ योग भी बन रहा है। जिससे सावन के पहले सोमवार का महत्व बढ़ गया है।
इसके साथ ही पुरुषोत्तम मास के स्वामी श्री हरि हैं,जिससे सावन में हरि और हर दोनों का कृपा प्राप्त होने का शुभ संयोग बन रहा है। इस बार आठ सोमवार का व्रत किया जाएगा। पहले सोमवार का व्रत 10 जुलाई ,दूसरे 17 जुलाई ,तीसरे 24 जुलाई ,चौथे 31 जुलाई, पांंचवें 7 अगस्त ,छठे 14 अगस्त ,सातवें 21 अगस्त और आठवें सोमवार का व्रत 28 अगस्त को किया जाएगा ।
लालमोहन महाराज,