Breaking Newsमुंगेर

चंडिका स्थान के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण कार्य का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण।

कुणाल भगत

मुंगेर,
पर्यटन विभाग द्वारा किए जा रहे प्रसिद्ध सिद्ध शक्तिपीठ चंडिका स्थान के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण कार्य का सोमवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने निरीक्षण किया।

इस अवसर पर उन्होंने वहां चल रहे निर्माण कार्य एवं गुणवत्ता आदि की जांच की। साथ ही निर्माण कार्य में लगे संवेदक को निर्माण कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ करने का निर्देश दिया। निर्माण कार्य की धीमी गति पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने तथा अगले छह माह में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चंडिका स्थान के सौंदर्यकरण एवं जीर्णोद्धार के लिए पर्यटन विभाग को लगातार पत्राचार के बाद निर्माण कार्य हेतु आवंटन दिया गया था। टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जो युद्ध स्तर पर चल रहा है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों के लिए जहां प्लेटफार्म निर्माण की व्यवस्था की जा रही है जो अंतिम चरण में है। वहीं वाहनों के पड़ाव की विशेष व्यवस्था की जा रही है। अब यहां आने वाले श्रद्धालुओं को वाहनों के पार्किंग की कोई दिक्कत नहीं होगी। साथ ही उनके रुकने अथवा ठहरने के लिए धर्मशाला का भी निर्माण किया जा रहा है। प्रवेश द्वार को आकर्षक रूप देने की योजना है जो दूर से ही श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगी। इसके अलावे मंदिर को आकर्षक रूप देने के लिए गुंबज का भी निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए पेय जल आरओ, वाटर कूलिंग मशीन आदि की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है। संवेदक द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य पर भी उन्होंने संतोष व्यक्त किया और कहा कि निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। सब कुछ सही रहा तो निर्धारित समय सीमा तक मुंगेरवासियों को शक्तिपीठ चंडिका स्थान एक नए और आकर्षक रूप में देखने को मिलेगा। इस दौरान उन्होंने उपस्थित संवेदक को गुणवत्तायुक्त कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की अनियमितता अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी, इस लिए निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार अभिषेक भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *